पटना, 23 जनवरी बिहार सरकार ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 29 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों का तबादला कर दिया।
बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 2008 बैच के अधिकारी सुरेश चौधरी को बंदोबस्त अधिकारी (पश्चिम चंपारण) के पद से स्थानांतरित कर पंचायती राज विभाग के सचिव के पद पर तैनात किया गया है
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त सचिव एवं 2013 बैच के आईएएस अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह को नगर निगम आयुक्त (बेगूसराय) नियुक्त किया गया।
इसके अलावा, 2014 बैच की आईएएस अधिकारी उदिता सिंह को नालंदा जिले के 'बंदोबस्त पदाधिकारी' के रूप में नियुक्त किया गया है।
नगर आयुक्त (भागलपुर) योगेश कुमार सागर (2017 बैच के आईएएस अधिकारी) को उद्योग विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है।
वर्ष 2018 बैच के आईएएस अधिकारी शेखर आनंद को अगले आदेश तक नगर निगम आयुक्त (नालंदा) के रूप में कार्यभार संभालने के लिए कहा गया है।
नितिन कुमार सिंह अब नगर आयुक्त (भागलपुर) के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।
आईएएस अधिकारी प्रतिभा रानी को उप विकास आयुक्त (पश्चिम चंपारण) नियुक्त किया गया जबकि शशांक शेखर सिन्हा को जल संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव का पद सौंपा गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)