रांची, 14 नवंबर झारखंड में पिछले चैबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई और 288 नए मरीजों की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के चलते मृतकों की संख्या बढ़कर 921 हो गयी है जबकि कुल मामलों की संख्या 1,05,781 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 1,01,569 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसके अलावा 3291 लोग विभिन्न अस्पतालों में संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
राज्य में रांची, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम और बोकारो में एक-एक संक्रमित ने पिछले 24 घंटे में दम तोड़ा है।
यह भी पढ़े | Jammu & Kashmir: राजौरी के डॉ शकील अहमद का नाम दुनिया भर के टॉप 2 फीसदी वैज्ञानिकों की लिस्ट में शामिल.
विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कुल 24,722 नमूनों की जांच की गयी थी।
रांची से 84, बोकारो से 45, पूर्वी सिंहभूम से 29 एवं धनबाद से 26 नये मरीजों की पुष्टि हुई है।
इन्दु
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)