अहमदाबाद, 17 जून गुजरात में कोविड-19 के 283 नये मामले सामने आये जिससे बृहस्पतिवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,21,659 हो गई, वहीं 770 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।
विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि छह और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 10,018 हो गई। विज्ञप्ति के अनुसार अहमदाबाद और सूरत जिले में 2-2 और भावनगर एवं गांधीनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई।
इसमें कहा गया है कि दिन के दौरान 770 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 8,03,892 हो गई।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में अब ठीक होने की दर 97.84 प्रतिशत है। विभाग ने कहा कि गुजरात में 7,749 उपचाराधीन मरीज हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में अब तक कुल 2,12,92,259 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। दिन के दौरान, 2.52 लाख पात्र व्यक्तियों को कोरोना वायरस रोधी टीके लगाये गए।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमन और दीव में कोविड-19 के दस नए मामले सामने आए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)