देश की खबरें | बिहार में कोविड-19 के 2,803 नए मामले, मरने वालों की संख्या 232 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, 25 जुलाई बिहार में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,803 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 11 लोग की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक कुल 232 लोग की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | कोरोना की चपेट में मुंबई, शहर में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों के साथ की बैठक.

विभाग का कहना है कि आज आए 2,803 नए मामलों में से 1,782 मामले वे हैं जिनकी जांच 23 जुलाई या उससे पहले हुई थी, जबकि बाकी 1,021 मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं।

राज्य में शनिवार तक 36,314 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़े | India-China Stand-Off: पेट्रोलिंग पॉइंट 14, 15, 17A पर पीछे हटीं चीनी सेना, पैंगोंग त्सो पर जल्द बैठक संभव- रिपोर्ट.

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 11,562 लोगों का इलाज चल रहा है।

शुक्रवार से अभी तक 1,688 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। राज्य में अभी तक 24,520 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं और संक्रमण मुक्त होने की दर 67.52 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)