देश की खबरें | पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 277 नए मामले आए, एक और मरीज की मौत

कोलकाता, 12 मार्च पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 277 नए मामले आने के साथ राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,77,788 हो गई।

राज्य सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई है जिसे मिलाकर राज्य में अबतक महामारी से कुल 10,287 लोगों की जान गई है।

बुलेटिन के मुताबिक राजधानी कोलकाता में एकमात्र मौत हुई है जबकि इसी महानगर में सबसे अधिक 83 नए मामले आए हैं। इसके अलावा उत्तर 24 परगना और हावड़ा जिले में क्रमश: 71 और 26 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 253 लोगों ने महामारी को मात दी है और राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.68 प्रतिशत है।

पश्चिम बंगाल में इस समय 3,133 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 5,64,368 मरीज अबतक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

बुलेटिन के मुताबिक पश्चिम बंगाल में अबतक कुल 87.87 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है जिनमें से 19,376 नमूनों की जांच गत 24 घंटे में हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)