देश की खबरें | मिजोरम में कोविड-19 के 268 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

आइजोल, 16 जून मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 268 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,899 और मृतकों की संख्या बढ़कर 71 हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आइजोल जिले की 92 वर्षीय एक महिला की मौत मंगलवार को संक्रमण की वजह से हो गई।

राज्य में फिलहाल 3,637 मरीजों का उपचार चल रहा है और 12,191 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अधिकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2,443 नमूनों की जांच में 268 मामलों की जानकारी मिली है।

उन्होंने बताया कि नए संक्रमित मरीजों में 60 से ज्यादा बच्चे और एक स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर लालजावमी ने बताया कि 3,14,844 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई है, जिनमें से 53,260 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)