विदेश की खबरें | पाकिस्तान में कोविड-19 के 264 नए मामले सामने आए, कुल मामले बढ़कर 2,95,636 हुए

इस्लामाबाद, 30 अगस्त पाकिस्तान में रविवार को कोविड-19 के 264 नए मामले सामने आए जिससे देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,95,636 हो गई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 6,288 हो गई।

यह भी पढ़े | बांग्लादेश: BNP की सुप्रीमो खालिदा जिया ने जेल से रिहाई की अवधि और 6 महीने बढ़ाने की मांग की.

मंत्रालय के अनुसार देश में अभी तक कुल 2,80,547 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 601 की हालत नाजुक है।

पाकिस्तान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,801 है।

यह भी पढ़े | Coronavirus Update: इजरायल में सामने आए COVID-19 के एक हजार 465 नए मामले आए सामनें, कुल संक्रमितों में आकड़ा 113,465.

मंत्रालय ने कहा कि सिंध में 1,29,268 मामले, पंजाब में 96,741, खैबर-पख्तूनख्वा में 36,017, इस्लामाबाद में 15,611, बलूचिस्तान में 12,842, गिलगिट-बाल्टिस्तान में 2,863 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संक्रमण के 2,294 मामले सामने आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि देशभर में अभी तक कुल 26,03,129 जांच की गई हैं जिनमें से 21,434 जांच पिछले 24 घंटे में की गई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)