देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 264 नए मामले

ईटानगर/लेह, 15 मई अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 264 और मरीज सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 21,373 हो गए हैं जबकि पांच लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 77 पर पहुंच गई है।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जम्पा ने शनिवार को यहां कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण शुक्रवार को यहां रामकृष्ण मिशन अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित छह साल के एक बच्चे की मौत हो गई जबकि कोविड न्यूमोनिया और मधुमेह के कारण चिम्पू में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल (डीसीएच) में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

संक्रमण के सबसे अधिक मामले कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में दर्ज किए गए। इसके बाद चांगलांग में 37, लोअर दिबांग घाटी में 26, दिबांग घाटी में 23, नमसाई में 19, लोहित में 16 और लोअर सुबनसिरी में 15 मामले आए।

तवांग जिले में भी सात नए मामले आए। पश्चिमी कामेंग, पूर्वी कामेंग और लोअर सियांग में छह-छह, तिरप, अपर सुबनसिरी में तीन, अपर सियांग और करा दादी में दो-दो, कुरुंग कुमे, पश्चिमी सियांग, शि-योमी, अन्जॉ, पक्के केसांग और लेपरदा में एक-एक मामले आए।

इस महामारी से शुक्रवार को कम से कम 223 और लोग स्वस्थ हो गए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 19,094 हो गई है।

डॉ. जम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में 2,202 लोग अब भी कोविड-19 का उपचार करा रहे हैं।

वहीं, लद्दाख में कोरोना वायरस से 240 और लोगों के संक्रमित पाए जाने से महामारी के मामले 16,156 पर पहुंच गए हैं। दो और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 163 हो गई है।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि लेह तथा कारगिल जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

अभी तक लेह में सबसे अधिक 118 लोगों और कारगिल में 45 लोगों की मौत हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में से 170 लेह में और 70 कारगिल में आए। केंद्र शासित प्रदेश में 1,554 लोग अब भी संक्रमित हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)