Air Pollution: गाजियाबाद में वायु प्रदूषण फैलाने वाली 26 इकाइयां बंद

गाजियाबाद के लोनी कस्बे में बृहस्पतिवार को वायु प्रदूषण फैलाने वाली 26 अवैध भट्ठियों को बंद कर दिया गया, जिससे एक सप्ताह के भीतर ऐसी ही कार्रवाई का सामना करने वाली इकाइयों की संख्या 30 हो गई है.

प्रदूषण! प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

गाजियाबाद, 23 सितंबर : गाजियाबाद के लोनी कस्बे में बृहस्पतिवार को वायु प्रदूषण (Air Pollution) फैलाने वाली 26 अवैध भट्ठियों को बंद कर दिया गया, जिससे एक सप्ताह के भीतर ऐसी ही कार्रवाई का सामना करने वाली इकाइयों की संख्या 30 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा भेजे गए तीन सितंबर के पत्र के अनुसार, जिला प्रशासन, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) की संयुक्त टीमों का गठन पिछले सप्ताह किया गया था.

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को 26 अवैध भट्ठियों की पहचान कर बंद कर दिया गया. कुछ दिनों के भीतर अन्य चार अवैध भट्ठियों को बुलडोजर से हटा दिया गया. यह भी पढ़ें : तंबाकू विरोधी समूहों ने Amitabh Bachchan से की पान मसाला का विज्ञापन नहीं करने की अपील

ये सभी अवैध इकाइयां धातु के कबाड़ को पिघलाकर सिल्लियां बना रही थीं जिससे हवा की गुणवत्ता दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी. डीएम ने कहा कि अधिकारियों को इन अवैध भट्ठियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि भविष्य में भी इनके मालिक इनका संचालन न कर सकें.

Share Now

\