मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए स्वरूप ओमीक्रॉन (Omicron) से 26 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में इस नए स्वरूप के चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 167 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा घोषित ‘‘चिंताजनक स्वरूप’’ ओमीक्रॉन के 11 मामले अकेले मुंबई (Mumbai) में आए हैं. Mumbai COVID-19 Update: मुंबई में पिछले 24 घंटे में 809 कोरोना के नए मामले सामने आए, रिकवरी दर 97 प्रतिशत
स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन में बताया, ‘‘ओमीक्रॉन स्वरूप से संक्रमण के 26 नए मामले आज महाराष्ट्र में आए हैं. इनमें से 11 मामले मुंबई में, रायगढ़ के पणवेल नगर निगम क्षेत्र में पांच, ठाणे नगर निगम क्षेत्र में चार, नांदेड में दो और नागपुर, पालघर, भिवंडी-निजामपुर नगर निगम क्षेत्र (ठाणे जिला) और पुणे ग्रामीण में एक-एक मामला आया है.
विभाग ने बताया कि इसी के साथ राज्य में अबतक 167 लोगों के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. बताना चाहेंगे कि महाराष्ट्र के साथ ही दूसरे ने राज्यों में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. जो केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है.