
बेंगलुरु, 28 जून कर्नाटक में कोविड-19 के मामलों में लगातार कमी आने के साथ सोमवार को संक्रमण के 2,576 नए मामले आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,37,206 हो गयी है। वहीं, संक्रमण से 93 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 34,836 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर इस बारे में बताया।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में चार महीने बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से घटकर 97,592 रही। सोमवार को संक्रमण दर 1.92 प्रतिशत रही और मृत्यु दर 3.61 प्रतिशत रही। दैनिक संक्रमण के मामलों में रविवार की तुलना में 1,000 की कमी आयी है।
कोविड-19 की दूसरी लहर के जोर पकड़ने के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या छह लाख से अधिक पहुंच गयी थी और देश के महानगरों में बेंगलुरु में सबसे अधिक मामले दर्ज किये गये थे। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 5,933 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 27,04,755 हो गयी है।
बेंगलुरु शहरी जिला में 563 नए मामले आये हैं और 18 लोगों की मौत हुई है। शहर में संक्रमितों की संख्या अब तक 12,11,993 है और 15,599 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 62,430 है। मैसूर में 282 नए मामले आये हैं, दक्षिण कन्नड़ में 263, शिवमोगा में 194, कोडागु में 150 और हासन में 138 नए मामले आये हैं। शेष मामले अन्य जिलों से आये हैं।
विभाग ने बताया कि दक्षिण कन्नड़ में 14 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, बल्लारी में नौ लोगों ने दम तोड़ा है, मैसूर में आठ, हासन और धारवाड़ में पांच-पांच लोगों की मौत हुई है और बेलगावी एवं दावणगेरे में चार-चार मरीजों की जान गयी है। अन्य 15 जिलों से भी संक्रमण से लोगों के मरने की सूचना है।
बागलकोट, चामराजनगर, चित्रदुर्ग, कलबुर्गी, कोप्पल, विजयपुरा और यादगीर में कोरोना वायरस के संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। विभाग ने बताया कि अब तक 3.40 करोड़ जांच हुए हैं और 2.21 करोड़ टीके की खुराक दी गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)