भोपाल, 18 सितंबर मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन के सर्वाधिक 2552 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 100,458 तक पहुंच गयी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 24 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,901 हो गयी है।
इस बीच प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने बताया कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण से संक्रमित पाये गये हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने बयान जारी कर बताया कि कंषाना ने स्वयं यह जानकारी दी कि उनकी कोरोना वायरस संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वह भोपाल स्थित अपने शासकीय आवास में ही पृथक-वास में रहकर स्वास्थ लाभ ले रहे हैं।
उन्होंने उनके सम्पर्क में आये सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे अपनी जाँच अवश्य करवा लें और चिकित्सक की सलाह के अनुसार स्वास्थ्य लाभ लें।
इस बीच मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में छह, भोपाल में पांच, ग्वालियर में चार, जबलपुर में दो और सागर, धार, बैतूल, दमोह, राजगढ़, छिंदवाड़ा एवं टीकमगढ़ में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 485 मौत इन्दौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 349, उज्जैन में 84, सागर में 79, जबलपुर में 120, ग्वालियर में 100, खंडवा में 28, रतलाम 31, बैतूल में 32, नीमच में 29 एवं खरगोन में 35 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 396 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 224, ग्वालियर में 264, जबलपुर में 200 एवं नरसिंहपुर में 109 नये मामले आये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,00,458 संक्रमितों में से अब तक 76,952 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 21,605 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 2554 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 8,014 निषिद्ध क्षेत्र हैं।
रावत
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)