अगरतला, 22 जुलाई त्रिपुरा में बुधवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 254 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 3,346 पर पहुंच गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
संक्रमण के कारण एक और मरीज की मौत होने के बाद राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई।
मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब ने मंगलवार देर रात ट्वीट किया, “सावधान! 5185 नमूनों की जांच के बाद 254 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। दुर्भाग्यवश एक संक्रमित मरीज की आज मौत हो गई।”
देब ने कहा कि मंगलवार को 81 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़े | असम: बगजान में ऑइल इंडिया के गैस कुएं में तेज धमाका, तीन विदेशी एक्सपर्ट घायल.
अधिकारियों ने बताया, “कैंसर से ग्रसित 53 वर्ष की एक महिला को चार जुलाई को अगरतला मेडिकल कॉलेज (एजीएमसी) में भर्ती कराया गया था। 18 जुलाई को वह कोविड-19 से संक्रमित पायी गई और मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।”
राज्य में फिलहाल 1,398 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 1,926 लोग ठीक हो चुके हैं और 14 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
फिलहाल 264 लोग पृथक-वास केंद्रों में हैं जबकि 4,532 लोग घर में पृथक-वास में हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY