Odisha Train Accident: ट्रेन एक्सीडेंट के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन ख़त्म, हादसे में बचे यात्री विशेष ट्रेन से चेन्नई के लिए रवाना
Odisha Train Accident | Photo: ANI

विजयवाड़ा, तीन जून:ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना में जीवित बचे 250 यात्री चेन्नई जाने वाली विशेष ट्रेन में रवाना हो गए हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी बाहानगा बाजार में दुर्घटना स्थल पर फंसे हुए यात्रियों को लाने के लिए भद्रक से चेन्नई तक के लिए ट्रेन संख्या पी/13671 शुरू की गई है और यह रात साढ़े नौ बजे विजयवाड़ा पहुंचेगी, जहां नौ यात्री उतरेंगेदक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) जोन के विजयवाड़ा रेलवे डिवीजन के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, भेरमपुर में चार, विशाखापत्तनम में 41, राजामहेंद्रवरम में एक, ताडेपेल्लिगुडेम में दो और चेन्नई में 133 यात्री उतरेंगे.

अधिकारी ने कहा कि ट्रेन के रविवार को चेन्नई मध्य रेलवे स्टेशन पहुंचने की उम्मीद है. इस बीच, रेलवे ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस में आंध्र प्रदेश जाने वाले 178 यात्री सवार थे। यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के शालीमार से चली थी और इसे तमिलनाडु के चेन्नई जाना था.यह भी पढ़े: Help Of Odisha Train Accident Victims: ओडिशा ट्रेन हादसे पर बोले खड़गे, सभी राज्य सरकारे और राजनीतिक दल पीड़ितों की करें मदद 

लेकिन शुक्रवार रात यह ओडिशा के बहानागा बाजार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई रेलवे ने बताया कि इन 178 यात्रियों में से 110 को विशाखापत्तनम, 26 को राजामहेंद्रवरम, एक को ताडेपल्लीगुडेम, दो को इलुरू, जबकि 39 को विजयवाड़ा में उतरना था

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)