नयी दिल्ली, सात जनवरी राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई और 25 ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं।
मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा, "सुबह पांच से साढ़े पांच बजे के बीच पालम में घने कोहरे के बीच न्यूनतम दृश्यता 150 मीटर रही तथा उत्तर-पश्चिमी हवाएं 11-13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं और दृश्यता धीरे-धीरे बढ़कर सुबह साढ़े आठ बजे तक 700 मीटर हो गई।"
मौसम विभाग के अनुसार सफदरजंग में न्यूनतम दृश्यता 500 मीटर थी।
एक अधिकारी ने बताया कि कोहरे के कारण सुबह छह बजे तक कुल 25 ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं।
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान बढ़कर 10.5 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस था।
सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 92 प्रतिशत था।
मौसम विभाग ने दिन में घना कोहरा छाए रहने तथा अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 303 रहा जो, 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है।
एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)