दुनियाभार में पांच साल से कम उम्र के 25 प्रतिशत बच्चे गंभीर खाद्य संकट से जूझ रहे: संरा
(एपी) दुनिया भर में पांच साल से कम उम्र के करीब 25 प्रतिशत बच्चे खाद्य संकट का सामना कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनीसेफ ने एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया.
कलटुंगो (नाइजीरिया), 6 जून : (एपी) दुनिया भर में पांच साल से कम उम्र के करीब 25 प्रतिशत बच्चे खाद्य संकट का सामना कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनीसेफ ने एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया. बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था यूनीसेफ द्वारा बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में पांच वर्ष से कम आयु के 18 करोड़ 10 लाख बच्चे इस आयुवर्ग के बच्चों का 27 प्रतिशत) गंभीर खाद्य संकट का सामना कर रहे हैं.
लगभग 100 निम्न और मध्यम आय वाले देशों पर केंद्रित रिपोर्ट गंभीर खाद्य संकट को एक दिन में कुछ भी नहीं खाने या एजेंसी द्वारा मान्यता प्राप्त आठ खाद्य समूहों में से दो का उपभोग करने के रूप में परिभाषित करती है.अफ्रीका की 130 करोड़ से अधिक की आबादी मुख्य रूप से संघर्ष, जलवायु संकट और बढ़ती खाद्य कीमतों के कारण सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है. रिपोर्ट में कहा गया है कि लेकिन इसने कुछ प्रगति भी हुई है. यह भी पढ़ें : श्रीनगरः ‘ईशनिंदा’ वाली पोस्ट डालने के लिए मेडिकल छात्र पर प्राथमिकी दर्ज
पिछले दशक में पश्चिमी और मध्य अफ्रीका में गंभीर खाद्य संकट से गुजर रहे बच्चों की संख्या में कमी आई है और यह 42 प्रतिशत से घटकर 32 प्रतिशत रह गया है. संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (यूनीसेफ) ने कहा कि महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की कमी,‘बेहद खराब’ आहार पर रहने वाले बच्चों का वजन सामान्य से कम होने की आशंका अधिक होती है.