देश की खबरें | मिजोरम में कोविड-19 के 25 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 4,447 हुई

आइजोल, 16 अप्रैल मिजोरम में 25 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद प्रभावितों की संख्या बढ़कर 4,447 हो गयी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 19 आइजोल जिले से, तीन-तीन मामले कोलासिब और सेरछिप जिलों से आये हैं।

अधिकारी ने बताया कि इनमें से 11 मरीज कहीं और से यात्रा कर लौटे थे।

मिजोरम में वर्तमान में 258 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 4,477 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

राज्य में कोविड-19 से 12 लोगों की मौत हुई है।

मिजोरम में बृहस्पतिवार को हुई 2,481 नमूनों की जांच समेत अब तक कुल 2,71,178 नमूनों की जांच हुई है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में 1,01,996 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गयी। इनमें से 31,000 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)