ईटानगर, 10 जून अरुणाचल प्रदेश में कम से कम 247 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद इस बीमारी की चपेट में आ चुके लोगों की कुल संख्या 30,247 हो गई है। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस सीमावर्ती राज्य में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 128 हो गई है।
राज्य निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि लोहित जिले की 37 वर्षीय महिला और लोअर सुबनसिरी से 41 वर्षीय एक व्यक्ति की बुधवार को बीमारी के चलते मौत हो गई थी। नये मामलों में से सर्वाधिक 48 मामले चांगलांग से सामने आए हैं। इसके बाद कैपिटल कॉम्प्लेक्स रीजन में 44, ईस्ट कामेंग में 20, लोअर दिबांग वैली में 18, ईस्ट सियांग और क्रा दादी में 13-13 और लोअर सुबनसिरी तथा नामसाई में 12-12 मामले आए।
अधिकारी ने बताया कि इनमें से 247 मामलों में से, 237 का पता रैपिड एंटीजन जांच के जरिए, तीन का आरटी-पीसीआर और सात का ट्रूनैट जांच के जरिए पता चला। साथ ही उन्होंने बताया कि इनमें से 130 लोगों में रोग के लक्षण थे। उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में 3,271 लोगों का इलाज चल रहा है।
जाम्पा ने बताया कि करीब 279 मरीज बुधवार को बीमारी से स्वस्थ हुए जिसके बाद राज्य में स्वस्थ होने वालों की संख्या 26,848 हो गई। स्वस्थ होने की दर 88.76 प्रतिशत है और संक्रमण की दर 4.21 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर राज्य में अब तक 6,51,115 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 5,866 की बुधवार को जांच हुई।
इस बीच, राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि 4,01,828 लोगों को अब तक कोविड-19 टीके की खुराक दी जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)