देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 245 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, एक जनवरी ओडिशा में कोविड-19 के 245 नए मामले सामने आने से शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,29,866 हो गयी। वहीं, संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,876 हो गयी है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पृथक-वास केंद्रों से 139 नए मामले सामने आए हैं जबकि संपर्क में आए लोगों की पहचान के दौरान 106 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

उन्होंने बताया कि संबलपुर में सबसे अधिक 35 मामले आए हैं, इसके बाद सुंदरगढ़ में 34 मामले और अंगलु में 32 मामले आए हैं।

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से जान गंवाने वाले लोग खुर्दा, कटक और नबरंगपुर जिलों से हैं।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से मरने वाले 53 लोग पहले से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में वर्तमान में 2,505 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 3,25,432 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि ओडिशा में अब तक 69.76 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है और बृहस्पतिवार को 29,143 नमूनों की जांच हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)