देश की खबरें | पोर्ट ब्लेयर के होटल में पार्टी आयोजित करने के मामले में 24 लोग गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर एक होटल में पार्टी आयोजित करने के मामले में अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पोर्ट ब्लेयर, 27 जुलाई कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर एक होटल में पार्टी आयोजित करने के मामले में अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार रात को पोर्ट ब्लेयर के फीनिक्स बे इलाके में स्थित होटल ''टीएसजी इमेराल्ड'' में छापा मारा।

यह भी पढ़े | सचिन पायलट खेमे के विधायक हेमाराम चौधरी ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के साथ के 10 से 15 विधायक हमारे संपर्क में हैं: 27 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस ने कहा कि पाया गया कि पोर्ट ब्लेयर के लायंस क्लब की नई समिति के गठन के उपलक्ष्य में वहां महिलाओं और बच्चों समेत कुल 91 लोग एकत्रित थे।

उन्होंने कहा कि दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर भीड़ एकत्रित करने के मामले में क्लब के अध्यक्ष एम पी शक्तिवेल के अलावा इसके 23 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 3 हाईटेक कोविड लैब का उद्घाटन, बोले- बहुत से त्योहार आने वाले हैं, संक्रमण रोकने के लिए सावधानी रखनी है.

पुलिस ने कहा कि होटल के प्रबंधक को भी गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 और भादंसं की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\