गंगटोक, 28 जुलाई सिक्किम में मंगलवार को कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आए जिससे इस हिमालयी राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 579 हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
महानिदेशक (डीजी) और सचिव, स्वास्थ्य डॉ. पेमा टी भूटिया ने कहा कि नए मामलों में से 16 मरीज पूर्वी सिक्किम जबकि आठ अन्य दक्षिणी जिले में पाए गए हैं।
यह भी पढ़े | मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में जारी किया ऑरेंज अलर्ट, बुधवार, गुरुवार को होगी भारी बारिश.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कुल 579 मामलों में से 186 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि 392 मरीजों का इलाज चल रहा है।
राज्य में अब तक संक्रमण के कारण एक मरीज की मौत हुई है।
यह भी पढ़े | कोरोना के पंजाब में 612 नए मरीज पाए गए: 28 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
राज्य के पूर्वी सिक्किम में कोविड-19 के सर्वाधिक 386 मामले सामने आए हैं जबकि दक्षिणी जिले में 139 मरीज हैं।पश्चिमी सिक्किम में 41 और उत्तरी सिक्किम में एक मरीज मिला है।
अब तक राज्य में 22,993 मरीजों की जांच की जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)