लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 24 और मरीजों की मौत हो गई जबकि इस महामारी के 2,036 नये मामले सामने आये हैं. अब तक प्रदेश में 5,41,873 मामले सामने आ चुके हैं. अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,036 नये संक्रमित पाये गये जबकि इसी अवधि में 2,618 लोगों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया है. प्रसाद के मुताबिक अब तक 5,09,556 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में बेटे की हत्या और बहू से दुष्कर्म के मामले 56 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार, FIR दर्ज
उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 24,575 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि इनमें घरों में पृथक-वास (होम आइसोलेशन) में 11,792 लोग हैं जबकि निजी चिकित्सालयों में 2294 लोग इलाज करा रहे है.
उन्होंने बताया कि रविवार को 24 और मौतों का आंकड़ा सामने आने के बाद अब तक कोविड-19 से मृतकों की संख्या बढ़कर 7,742 हो गई है.
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 1.75 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई जबकि अभी तक राज्य में 1.91 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की गई है.
रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक लखनऊ में 342, मेरठ में 230, गौतमबुद्धनगर में 123 और गाज़ियाबाद में 113 तथा कानपुर में 108 संक्रमित पाये गये हैं. लखनऊ में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक सात मरीजों की मौत जबकि गोरखपुर में दो मरीजों मौत हुई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)