ईटानगर, 11 अक्टूबर अरुणाचल प्रदेश में दो सुरक्षा कर्मियों सहित कम से कम 239 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि राज्य में अतक सामने आए कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 11,998 हो गई है।
यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: गोंडा में जमीन विवाद के कारण पुजारी को मारी गोली, हालत गंभीर.
उन्होंने बताया कि राज्य में जिन नये 239 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है उनमें राजधानी क्षेत्र के 89, चांगलांग के 36, पश्चिमी सियांग के 34, पूर्वी सियांग के 18, तिरप के 15, लेपा राडा के आठ, लोहित के सात और निचले सुबनसिरी के छह मरीज शामिल हैं।
राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि निचली दिबांग घाटी से पांच, ऊपरी सुबनसिरी से चार, ऊपरी सियांग, पश्चिम कामेंग एवं नामसाई में तीन-तीन और लोअर सियांग, पापुमपारे, लोंगडिंग और पूर्वी कामेंग जिलों से दो-दो मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: UP सरकार ने 19 अक्टूबर को राज्य भर में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को फिर खोलने की दी मंजूरी.
अधिकारी ने बताया कि 35 मरीजों को छोड़ कर शेष सभी में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और उन्हें कोविड-19 देखभाल केन्द्रों में भेजा गया है।
डॉ. जाम्पा ने बताया कि नये संक्रमितों में एक सैनिक और असम राइफल का एक जवान शामिल है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY