देश की खबरें | मिजोरम में कोविड-19 के 236 नए मामले आए, तीन और लोगों की मौत
सीआईसीएसई 12वीं की बोर्ड

आइजोल, पांच जून मिजोरम में कोविड-19 के 236 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 13,300 हो गए, जबकि संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 51 हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगों में 54 से अधिक बच्चे और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शामिल है।

राज्य में आए 236 नए मामलों में से 54 का पता आरटी-पीसीआर जांच से, आठ का ट्रूनेट जांच से और 174 का रैपिड एंटीजन जांच से पता चला।

आइजोल जिले में सबसे अधिक 179 मामले आए, इसके बाद लुंगलेई में 20, कोलासिब में 11, सेरछिप में नौ, सियाहा में चार, लॉन्गतलाई में नौ, सैतुआल में दो, ममित और खावजोल जिलों में एक-एक मामला आया।

मिजोरम में अब 3,433 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 9,816 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 4,06,982 नमूनों की जांच हो चुकी है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार तक 2,65,375 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि 2,65,375 लाभार्थियों में से 52,191 को दोनों खुराकें मिल चुकी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)