जमात
चेन्नई, दो मई तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के दो सौ से अधिक मामले सामने आए और संक्रमण का शिकार हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।
चेन्नई की 76 वर्षीय एक महिला की सरकारी अस्पताल में मौत हो गई जिसके बाद राज्य में कोविड-19 से होने वाली मौत की संख्या बढ़कर 29 हो गई।
शनिवार को संक्रमण के कुल 231 मामले सामने आए।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि चेन्नई में 174 मामले सामने आ चुके हैं।
ताजा मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,757 हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY