देश की खबरें | त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले, कुल संख्या 1,264 हुए

अगरतला, 24 जून त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,264 पर पहुंच गए हैं।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | कोरोना से महाराष्ट्र में पिछले 48 घंटों में 185 पुलिस वाले पाए गए कोरोना पॉजिटिव, 2 की मौत: 24 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि नए मामलों में नौ मामले सेपाहीजाला, पांच दक्षिण त्रिपुरा, चार धलाई, दो खोवाई और गोमती,उत्तर और पश्चिम त्रिपुरा जिलों से एक- एक मामले सामले आए हैं।

अधिकारियों ने अनुसार अन्य राज्यों से लोगों के आने के कारण संक्रमण के मामले बढ़े हैं।

यह भी पढ़े | बिहार विधानसभा चुनाव 2020: पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं के बारे में बोलें तेजस्वी यादव, चुनाव से पहले लोगों का आना जाना लगा रहता है.

मुख्यमंत्री विप्लब कुमार देब ने मंगलवार रात को ट्वीट किया,‘‘ 975 नमूनों की जांच की गई और उनमें से 23 में संक्रमण पाया गया। इन सभी ने यात्रा की है और एक ट्रक चालक है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ राज्य का स्वास्थ्य विभाग महामारी के इस वक्त में बहुत अहम भूमिका निभा रहा है और हम जल्द इससे बाहर निकल आएंगे।’’

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 457 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है और 807 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

गौरतलब है कि अप्रैल के अंत में राज्य के संक्रमण मुक्त घोषित होने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने 23अप्रैल को ट्वीट किया था,‘‘ हमारा राज्य संक्रमण मुक्त हो गया है। मैं सभी से सामाजिक दूरी का पालन करने और सरकार के दिशा निर्देशों को पालन करने का अनुरोध करता हूं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)