बेंगलुरु, छह मार्च कर्नाटक में रविवार को कोविड के 229 नये मामले आए हैं जबकि संक्रमण से और तीन लोगों की मौत हुई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कर्नाटक में अभी तक कुल 39,42,575 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 39,991 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।
बुलेटिन के अनुसार, आज 264 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 38,99,298 हो गयी है। उसमें बताया गया है कि राज्य में फिलहाल कोविड के 3,248 मरीजों का इलाज चल रहा है।
बेंगलुरु शहर जिले में संक्रमण के 146 नये मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है।
राज्य में संक्रमण की दर 0.47 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.31 प्रतिशत दर्ज की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)