देश की खबरें | मिजोरम में संक्रमण के 228 नए मामले आए सामने, एक और व्यक्ति की मौत
सीआईसीएसई 12वीं की बोर्ड

आइजोल, तीन जून मिजोरम में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 228 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,859 हो गयी, जबकि इस दौरान एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 45 पहुंच गयी।

राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने टि्वटर पर इस बात की जानकारी दी।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि आइजोल की 92 वर्षीय महिला की जोरम मेडिकल कॉलेज (जेडएमसी) में संक्रमण से बुधवार रात मौत हो गई।

एक अधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को बताया कि संक्रमण के 228 नए मामलों में से आइजोल जिले में 153, लुंगलेई में 25, लॉन्गतलाई में 21, कोलासिब में 17, सियाहा में छह, ममित में पांच और चम्फाई में एक मामला सामने आया।

उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में 43 से अधिक बच्चे भी शामिल हैं।

बयान में बताया गया कि संक्रमण के नए मामलों में से तीन मरीजों ने हाल में यात्रा की थी और शेष मामलों का पता संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच के दौरान चला। इनमें से 151 मरीजों में संक्रमण के लक्षण हैं।

मिजोरम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,320 है। राज्य में अब तक 9,494 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। विभिन्न कोविड-19 देखभाल केंद्रों से बुधवार को कम से कम 147 लोगों को छुट्टी दी गई।

लोगों के स्वस्थ होने की दर 73.84 प्रतिशत और मृत्युदर 0.35 प्रतिशत है।

राज्य में अब तक 4,00,698 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

मिजोरम में अब तक 2,60,105 लोग कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ले चुके हैं।

इस बीच, कोविड-19 संबंधी मामलों पर राज्य के प्रवक्ता डॉ़ पचुआ ललमालसावमा ने बताया कि इस साल अप्रैल के बाद से संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान दो महीनों में कम से कम 8,158 मामले सामने आए, जबकि मार्च 2020 से मार्च 2021 के बीच 12 महीनों में 6,131 मामले सामने आए थे।

उन्होंने बताया कि पहली लहर में संक्रमण से 11 और दूसरी लहर में 34 लोगों की मौत हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)