काठमांडू, चार अक्टूबर नेपाल में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,253 नए मामले सामने आए जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 86,823 तक पहुंच गयी।
आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है।
यह भी पढ़े | इस्लामाबाद हाईकोर्ट शरीफ के भाषण पर प्रतिबंध की मांग वाली याचिका पर करेगा सुनवाई.
स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के प्रवक्ता जागेश्वर गौतम ने बताया कि पिछले 24 घंटों में सात मरीजों की मौत हो गयी। देश में इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 535 हो गयी है।
प्रवक्ता ने बताया कि नेपाल में अब तक 10,74,448 पीसीआर परीक्षण किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 12,784 परीक्षण किए गए।
रविवार को 1,329 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 64,069 हो गयी। स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 73.8 प्रतिशत है।
नेपाल में अभी 22,219 मरीज वायरस से संक्रमित हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)