ईटानगर, सात जून अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 223 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,336 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।
राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि संक्रमण से दो और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 125 हो गई है। जाम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 3593 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, 381 और मरीजों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 25,618 हो गई। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर अब 87.33 प्रतिशत और संक्रमण दर 3.87 प्रतिशत है।
जाम्पा ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से 88, पापुमपारे से 34, चांगलांग से 28, अपर सुबनसिरी और लोअर सियांग से 11-11 मामले आए। बाकी मामले अन्य जिलों से आए। अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 215 मामले ‘रैपिड एंटीजन’ जांच, तीन आरटी-पीसीआर और सात ‘ट्रूनैट’ जांच में सामने आए। उन्होंने बताया कि राज्य में रविवार को 5758 नमूनों की जांच समेत अब तक कुल 6,30,180 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।
कैपिटल कॉम्पलेक्tElement" itemscope="" itemtype="http://schema.org/ListItem" class="breadcrumb-item">एजेंसी न्यूज