Coronavirus Update: अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 220 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 12,367
अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 220 नये मामले सामने आये हैं जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ कर 12,367 हो गयी है. नये संक्रमितों में पांच सुरक्षाकर्मी एवं दो स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि नये मामलों में से राजधानी क्षेत्र में 88 मामले सामने आये हैं.
ईटानगर, 13 अक्टूबर: अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 220 नये मामले सामने आये हैं जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ कर 12,367 हो गयी है. नये संक्रमितों में पांच सुरक्षाकर्मी एवं दो स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि नये मामलों में से राजधानी क्षेत्र में 88 मामले सामने आये हैं. इसके बाद पश्चिम सियांग में 23 और पूर्वी सियांग में 16 नये संक्रमित सामने आये हैं. इसके अलावा अपर सुबानसिरी में 13, छांगलांग एवं तिरप में 11-11, लोअर दिबांग घाटी में 10 तथा लोहित के आठ मामले शामिल हैं.
प्रदेश के निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि नये मामलों में 30 को छोड़कर किसी भी संक्रमित में कोविड-19 के लक्षण नहीं हैं और उन्हें कोविड देखभाल केंद्र में भेज दिया गया है. जाम्पा ने बताया कि संक्रमित होने वाले पांच सुरक्षा बलों में से तीन असम राइफल्स के जवान हैं जबकि एक - एक जवान इंडियन रिजर्व बटालियन एवं राज्य पुलिस का है.
अधिकारी ने बताया कि सोमवार को कुल 171 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुये जिसके साथ ही प्रदेश में इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 9,403 हो गयी है. जाम्पा ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने की दर अभी 76.03 प्रतिशत है. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 2,940 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि संक्रमण से अब तक 24 लोग दम तोड़ चुके है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)