देश की खबरें | अरुणाचल में कोरोना संक्रमण के 220 नए मामले

ईटानगर, छह मई अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 220 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,412 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इस बात की जानकारी दी।

राजधानी क्षेत्र में सर्वाधिक 64 मामले सामने आए जबकि दिबांग घाटी में 27 और सुबानसिरी में 20 मामले दर्ज किए गए।

राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1776 हो गयी है जबकि 17,577 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अरुणाचल के निरीक्षण अधिकारी लोबसांग जम्पा ने बताया कि इस महामारी के कारण राज्य में अब तक 59 लोगों की मौत हो चुकी है।

अब तक 4,70,855 नमूनों की कोरोना जांच की गयी है।

राजधानी ईटानगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने एक मई से रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की है।

इस बीच, राज्य सरकार ने प्रदेश में 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक 2,69,658 लोगों को कोविड टीके की खुराक दी जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)