नयी दिल्ली, 22 नवंबर : झलकारी बाई के जन्म से लेकर एंजेला मर्केल के जर्मनी की चांसलर बनने तक 22 नवंबर की तारीख में कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं. इसके साथ ही, भारत के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण घटना वर्ष 1968 में यह भी हुई कि मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया.
देश-दुनिया के इतिहास में 22 नवंबर की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-
1517 : सिकंदर लोधी की मृत्यु के बाद उसका पुत्र इब्राहीम लोदी दिल्ली का शासक बना.
1808: दुनिया की मशहूर ट्रैवल कंपनी ‘थॉमस कुक एंड संस’ के संस्थापक थॉमस कुक का जन्म.
1830: अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की जंग छेड़ने वाली रानी लक्ष्मीबाई की सेना की मुख्य सदस्य झलकारी बाई का जन्म.
1831 : सेना के साथ खूनी लड़ाई के बाद, विद्रोही रेशम श्रमिकों ने फ्रांस के ल्योन पर कब्ज़ा कर लिया, जहाँ से पहली कैनुट्रोवेल्ट की शुरुआत हुई.
1877 : थॉमस एडिसन ने ग्रामोफोन का आविष्कार किया. इस परियोजना पर उन्होंने 7 साल तक काम किया.
1906 : अंतर्राष्ट्रीय रेडियो दूरसंचार कोड अपनाया गया और आपात स्थिति के लिए एसओएस सेवा शुरू की गई.
1939 समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्म हुआ.
1963: अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की हत्या.
1963 : अमेरिकी वायु सेना के पहले बी -2 स्टील्थ बमवर्षक विमान को पहली बार कैलिफोर्निया के वायु सेना केन्द्र में प्रदर्शित किया गया.
1968 : मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को लोकसभा ने मंजूरी दी.
1977 : ब्रिटिश एयरवेज़ ने नियमित रूप से लंदन से न्यूयॉर्क शहर तक सुपरसोनिक कॉनकॉर्ड सेवा का उद्घाटन किया.
1986 : माइक टायसन ने लास वेगास में ट्रेवर बार्बिक को शिकस्त देकर अपना पहला मुक्केबाजी खिताब जीता.
1986: ब्लेड रनर ऑस्कर पिस्टोरियस का जन्म.
1997: भारत की डायना हेडन विश्व सुंदरी बनीं.
2000: पाकिस्तान और ईरान पर अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाया गया.
2005: एंजेला मर्केल जर्मनी की पहली महिला चांसलर बनीं.