देश की खबरें | नगालैंड में कोविड-19 के 22 नए मामले, कुल संख्या 978
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोहिमा, 18 जुलाई नगालैंड में 22 और लोगों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद शनिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 978 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्री एस पी फोम ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में एसआरपीएफ के 72 और जवान कोरोना पॉजिटिव: 18 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य में अब तक सामने आए संक्रमण के कुल मामलों में से 573 मरीजों का इलाज चल रहा है और 405 मरीज ठीक हो चुके हैं।

फोम ने कहा, “216 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 22 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें से 11 मामले पेरेन से हैं, आठ दीमापुर से और तीन कोहिमा से।”

यह भी पढ़े | राजस्थान में वायरल ऑडियो पर छिड़ी जंग, आरोपी अशोक सिंह और भारत मलानी ने अपनी आवाज का सैंपल देने से किया मना.

उन्होंने कहा कि सभी मामले पृथक-वास केंद्रों से सामने आए हैं।

दीमापुर जिले से कोविड-19 के सर्वाधिक 386 मामले सामने आ चुके हैं।

इसके अलावा पेरेन से 248 और कोहिमा से 187 मामले सामने आ चुके हैं।

कोविड-19 के वह 405 मरीज जो ठीक हो चुके हैं उनमें से दीमापुर के 161, पेरेन के 138, कोहिमा के 78, तुएनसांग के 16, फेक के नौ और जुन्हेबोटो के तीन व्यक्ति शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)