Coronavirus: ओडिशा में कोविड-19 के 218 नए मामले, कुल संख्या 6 हजार से अधिक हुई

ओडिशा (Odisha) में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) के 218 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,000 से अधिक हो गई. नए मामलों में एनडीआरएफ (NDRF) के सात कर्मी भी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

कोरोना वायरस का टेस्ट (Photo Credits: PTI)

भुवनेश्वर, 26 जून. ओडिशा (Odisha) में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) के 218 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,000 से अधिक हो गई. नए मामलों में एनडीआरएफ (NDRF) के सात कर्मी भी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,180 पहुंच गई. उन्होंने कहा कि 218 में से 191 मरीज पृथक-वास केंद्रों में सामने आए, जहां राज्य में बाहर से लौटकर आए लोगों को रखा गया है. यह भी पढ़े | तबलीगी गतिविधियों से जुड़े विदेशियों को काली सूची में रखने के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 29 जून को होगी सुनवाई.

कोरोना वायरस के नए 218 संक्रमितों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के सात कर्मी भी शामिल हैं जो पश्चिम बंगाल में अम्फान चक्रवात के बाद पुनर्निर्माण कार्य से लौटे थे. अधिकारी ने कहा कि अब तक एनडीआरएफ, ओडिशा आपदा मोचन बल और ओडिशा अग्निशमन विभाग के 289 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमण के नए मरीजों में गंजाम जिले के 49, जगतसिंहपुर के 29, गजपति के 27, भद्रक के 25, खोर्धा के 17, सुंदरगढ़ के 11 और पुरी के 10 लोग शामिल हैं.

गंजाम जिले में संक्रम‍ण के सर्वाधिक 1,137 मामले पाए गए हैं और स्थानीय प्रशासन ने बरहामपुर नगर निगम क्षेत्र में शनिवार से चार दिन तक बंद की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 1,865 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 4,291 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोविड-19 से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\