शिमला, 13 अगस्त हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण हुए भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण 213 सड़कें बंद हो गई हैं तथा स्थानीय मौसम विभाग ने 19 अगस्त तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है।
सोमवार शाम से नैना देवी में सबसे अधिक 96.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई, इसके बाद धर्मशाला में 25 मिमी, कंडाघाट में 10.4 मिमी और काहू में 9.2 मिमी बारिश दर्ज हुई।
नेगुलसारी में भूस्खलन के बाद किन्नौर जिला शिमला से कटा हुआ है। कई इलाकों में कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैं।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि शिमला में 89 सड़कें, सिरमौर में 42, मंडी में 37, कुल्लू में 26, कांगड़ा में छह, चंबा में पांच तथा किन्नौर और लाहौल एवं स्पीति में चार-चार सड़कें बंद हैं।
इसमें कहा गया है कि 218 बिजली और 131 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बारिश से संबंधित घटनाओं में 110 लोग मारे गए और 27 जून से सोमवार के बीच राज्य को करीब 1,004 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
मौसम विभाग ने शनिवार तक राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का 'येलो' अलर्ट भी जारी किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)