अलूर, सात जून कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच के दूसरे दिन मंगलवार को कुल 21 विकेट गिरे और मेजबान टीम ने दूसरी पारी के आठ विकेट 100 रन पर गंवा दिये ।
अपने कल के स्कोर सात विकेट पर 213 रन से आगे खेलते हुए कर्नाटक ने पहली पारी में 40 रन और जोड़े । श्रेयस गोपाल 80 गेंद में 56 रन (छह चौके , दो छक्के) बनाकर नाबाद रहे । उत्तर प्रदेश के लिये सौरभ कुमार ने चार, शिवम मावी ने तीन और यश दयाल ने दो विकेट चटकाये ।
उत्तर प्रदेश की टीम पहली पारी में 155 रन ही बना सकी । जूनियर विश्व कप के स्टार प्रियम गर्ग ने सर्वाधिक 39 रन बनाये जबकि आईपीएल की खोज रिंकू सिंह ने 33 और मावी ने 32 रन का योगदान दिया । कर्नाटक के लिये रोनित मोरे ने तीन, विजयकुमार वी , के गौतम और वी कावेरप्पा ने दो दो विकेट लिये ।
पहली पारी में बढत लेने के बाद कर्नाटक की दूसरी पारी की शुरूआत बेहद खराब रही । उसके दोनों सलामी बल्लेबाज 12वें ओवर में पवेलियन लौट चुके थे जब स्कोर बोर्ड पर 35 रन ही टंगे थे । मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 22 रन बनाये जबकि कप्तान मनीष पांडे चार रन बनाकर रन आउट हो गए ।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर श्रीनिवास शरत दस रन बनाकर खेल रहे थे । कर्नाटक के पास अभी 198 रन की बढत है और उसके दो विकेट बाकी हैं ।
उत्तर प्रदेश के लिये उसके गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन किया और टीम को मैच में लौटाया । सौरभ ने 14 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि अंकित राजपूत को दो विकेट मिले ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)