Diwali 2024: दिवाली के मौके पर पटाखे जलाते समय झुलसे 21 लोग पीजीआईएमईआर पहुंचे
Firecrackers (Photo Credits ANI)

चंडीगढ़, 2 नवंबर : दिवाली के मौके पर पटाखे जलाते समय झुलसे 21 लोग चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के ‘एडवांस आई केयर सेंटर’ पहुंचे. इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. पीजीआईएमईआर द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि इनमें से छह लोगों को सर्जरी की जरूरत पड़ी और सभी का इलाज किया गया है.

बयान में कहा गया है कि पिछले 48 घंटों में पीजीआईएमईआर के ‘एडवांस आई सेंटर’ में झुलसने की वजह से आए 21 मरीजों में से 12 बच्चे शामिल थे. पीजीआईएमईआर के ट्रॉमा सेंटर में बृहस्पतिवार को दिवाली से जुड़े पांच और मामले सामने आए. इनमें से एक 18 महीने के बच्चे का दाहिना हिस्सा 30 प्रतिशत झुलस गया, जबकि 16 वर्षीय एक किशोरी का शरीर का ऊपरी हिस्सा 50-55 प्रतिशत झुलस गया है. यह भी पढ़ें : Gujarati New Year 2024: PM मोदी ने दी गुजराती नववर्ष 2024 की शुभकामनाएं, खुशहाली और सफलता की प्रार्थना की

विज्ञप्ति के मुताबिक आई सेंटर में इलाज कराने वाले मरीजों में आठ चंडीगढ़ से थे और अन्य पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के निवासी हैं.