चंडीगढ़, 25 मई पंजाब में कोविड-19 के 21 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर सोमवार को 2,081 हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राज्य में संक्रमण से अब तक कुल 40 लोगों की मौत हुई है।
एक मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, अमृतसर से 10, जालंधर से छह और तरन तारन, कपूरथला, मोहाली, पटियाला और संगरूर से एक-एक मामले सामने आये हैं।
इसमें कहा गया है कि 15 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी भी दी गई है। इसके साथ ही अब तक कुल 1,913 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में इलाजरत मामले 128 हैं।
अमृतसर में अब तक कुल 329 मामले, जालंधर में 220, लुधियाना में 173, तरन तारन में 154 और गुरदासपुर में 132 मामले सामने आ चुके हैं।
बुलेटिन के मुताबिक, एक मरीज की हालत नाजुक बताई जा रही है।
वहीं, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में सोमवार को संक्रमण के 10 नये मामले सामने आने के साथ यहां कुल मामले बढ़ कर 266 हो गये।
संक्रमण के 10 नये मामलों में तीन साल की एक बच्ची भी शामिल है।
केंद्र शासित प्रदेश के एक मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, ये सभी 10 मामले बापू धाम कॉलोनी से हैं जो शहर का सर्वाधिक कोविड-19 प्रभावित इलाका है।
केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण से चार लोगों की अब तक मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)