COVID-19 Update: भारत में कोविड-19 के 21 नए मामले सामने आए
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 21 नए मामले आए हैं, जिसके बाद देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 312 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली.
नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 21 नए मामले आए हैं, जिसके बाद देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 312 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 5,32,037 है.
आंकड़ों के मुताबिक, अबतक देश में कोविड-19 के 4,49,99,642 मामले आए हैं. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,44,67,293 हो गई है. राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें : Singapore New Covid 19 Wave: फिर लौटने लगा कोरोना, सिंगापुर में कोविड महामारी की नई लहर, स्वास्थ्य मंत्री ने दी चेतावनी
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत्युदर 1.81 प्रतिशत है. मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, देश में कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की 220.67 करोड़ खुराक अबतक दी जा चुकी है.