जयपुर, 25 दिसंबर : राजस्थान में और 21 लोगों के कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में शनिवार तक ओमीक्रोन से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है. राज्य चिकित्सा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में ओमीक्रोन के 21 नये मामलों की पुष्टि पुणे स्थित एनआईवी प्रयोगशाला ने की है. इनमें जयपुर के 11, अजमेर के 6, उदयपुर के 3 तथा महाराष्ट्र का एक व्यक्ति शामिल है.
प्रवक्ता के अनुसार, इन मरीजों में से पांच व्यक्ति विदेश यात्रा से लौटे हैं, तीन व्यक्ति विदेश यात्रा करने वालों के संपर्क में आये थे तथा तीन व्यक्ति पूर्व में ओमीक्रोन संक्रमित पाए गए व्यक्ति के 'कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग’ में मिले हैं. इन सभी को विशेष वार्ड में पृथकवास में रखने की प्रक्रिया जारी है. यह भी पढ़े : तमिलनाडु में कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को अनुदान राशि तत्काल जारी की जाए: अन्नाद्रमुक
राज्य में शनिवार, 25 दिसंबर तक 43 व्यक्ति कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप ये संक्रमित पाए गए हैं इसमें जयपुर के 28, सीकर के 4, अजमेर के 7, उदयपुर के 3 तथा महाराष्ट्र का एक व्यक्ति है. उल्लेखनीय है कि राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के और 42 नये मामेल सामने आए. राज्य में इस समय कोविड-19 के 244 मरीजों का इलाज चल रहा है. इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 8,962 है.