COVID-19: ओडिशा में कोविड-19 के 2,070 नये मामले, 64 मरीजों की मौत

ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,070 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,49,929 हो गयी जबकि 64 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 4,925 पर पहुंच गयी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

भुवनेश्वर, 16 जुलाई : ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 (COVID-19) के 2,070 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,49,929 हो गयी जबकि 64 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 4,925 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नये मामलों में 1,195 मामले पृथकवास केन्द्रों से सामने आए जबकि शेष मामले स्थानीय संपर्क के हैं. राज्य के खुर्दा जिले में सर्वाधिक 446 नये मामले सामने आए और 22 मरीजों की मौत होने की पुष्टि हुई.

राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है. इसके अलावा कटक में 319, बालासोर में 176, जाजपुर में 136 और पुरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 109 नये मामले सामने आए. राज्य के बारगढ़ जिले में कोविड-19 से सर्वाधिक 10 मरीजों की मौत हुई. इसके बाद बालासोर में आठ, सुंदरगढ़ में सात, गंजम में छह और कंधमाल और संबलपुर में दो-दो मरीजों की जान गई. यह भी पढ़ें : बिहार के पश्चिमी चंपारण में जहरीली शराब से नौ की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21,742 हो गयी है जबकि अब तक 9,23,209 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं. संक्रमण की दर 6.36 प्रतिशत हो गयी है. इस बीच, भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद राजधानी में दो अपार्टमेंटों को निरूद्ध क्षेत्र घोषित किया है.

Share Now

\