देश की खबरें | मिजोरम में कोविड-19 के 207 नए मामले

आइजोल, 29 दिसंबर मिजोरम में कोविड-19 के 207 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,40,955 हो गई है। राज्य में दो और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 541 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमित पाए गए 207 लोगों में कम से कम 60 बच्चे हैं। आइजोल में सर्वाधिक 75, मामित में 32 और सेरछिप में 29 नए मामले सामने आए। मिजोरम में अभी 1,483 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि 1,38,931 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.56 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.38 प्रतिशत है।

विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक 15 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। वहीं, संक्रमण की दैनिक दर 6.70 प्रतिशत है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. एल लालजवमी ने बताया कि राज्य में अभी तक 7.30 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई हैं, जिनमें से 5.87 लाख लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।

इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को मिजोरम को चार करोड़ रुपये मूल्य से अधिक की ‘टेस्ट किट’ दीं।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. आर लालथंगलियाना को डब्ल्यूएचओ के निगरानी चिकित्सा अधिकारी डॉ ललहलिम्पुई ने ये किट सौंपीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)