बेंगलुरु, आठ जुलाई कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 2,062 नये मामले सामने आये और रिकार्ड 54 मौतें हुईं। इससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 28,877 हो गए और मृतक संख्या बढ़कर 470 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।
साथ ही बुधवार को 778 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई।
यह भी पढ़े | जम्मू- कश्मीर: बीजेपी नेता वसीम बारी और उनके पिता-भाई की आतंकियों ने गोली मारकर की हत्या.
आज सामने आये नये मामलों में से 1,148 मामले अकेले बेंगलुरु शहर से सामने आये जबकि 54 मौतों में से 22 मौतें राजधानी शहर में हुईं।
इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक 1925 नये मामले पांच जुलाई को सामने आये थे।
यह भी पढ़े | फिल्म अभिनेता जगदीप भोपाली का 81 साल की उम्र में निधन: 8 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि आठ जुलाई को शाम तक की स्थिति के अनुसार राज्य में कोविड-19 के कुल 28,877 मामले हैं जिसमें 470 मौतें और ठीक हुए 11,876 मरीज शामिल हैं।
विभाग ने कहा कि राज्य में 16,527 उपचाराधीन मामले हैं जिनमें से 16,075 मरीज निर्दिष्ट अस्पतालों में पृथक हैं और उनकी स्थिति स्थिर है जबकि 452 मरीज आईसीयू में हैं।
अभी तक राज्य में कुल 7,59,181 जांच हुई हैं जिसमें से 19,134 की जांच बुधवार को हुई।
बुलेटिन के अनुसार, अभी तक 7,11,319 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है और इसमें से 16,503 की रिपोर्ट आज निगेटिव आयी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)