ईटानगर, 12 मई अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 205 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,575 हो गई। वहीं, संक्रमण से चार और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 68 हो गयी है।
राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बुधवार को बताया कि कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 35 नए मामले सामने आए। इसके बाद लोअर सुबनसिरि में 21, चांगलांग और नामसई में 17-17, लोअर दिबांग वैली में 16, लोहित में 15, तवांग में 13 और ईस्ट सियांग में 12 मामले आए।
डॉ. जाम्पा ने बताया कि ‘रैपिड एंटीजन’ जांच से 180 मामले, ‘आरटी-पीसीआर’ से 10 मामले और ‘ट्रूनैट’ जांच से 15 मामलों की पुष्टि हुई।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को 232 लोग ठीक हो गए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 18,583 हो गई। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 90.32 प्रतिशत है। जबकि, जांच में संक्रमित पाए जाने की दर 6.85 प्रतिशत है।
डॉ. जाम्पा ने बताया कि राज्य में कुल 1,924 लोगों का अभी कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। अरुणाचल प्रदेश में अब तक कुल 4,88,727 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।
इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से राज्य में 2,97,017 लोगों को कोविड-रोधी टीके लगाए गए हैं।
महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के 6,778 मामले आए हैं और जुर्माने के तौर पर 9,19,600 रुपये की राशि वसूली गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)