विदेश की खबरें | नेपाल में कोविड-19 के 204 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 16,168 हुई

काठमांडू, सात जुलाई नेपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 204 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही मंगलवार को देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,168 हो गई। स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 46.4 प्रतिशत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 686 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

यह भी पढ़े | Human Sized Bats: फिलीपींस से इंसानों के आकार जितने बड़े चमगादड़ों की हैरान करने वाली तस्वीरें वायरल, जानें 'Giant Golden Crowned Flying Fox' के बारे में सब कुछ.

मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 के 204 नए मरीजों के साथ ही देश में संक्रमण के कुल 16,168 मामले हो गए हैं।

अब तक देश में 35 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है । यह संख्या अन्य देशों की तुलना में सबसे कम है।

यह भी पढ़े | अमेरिका: साउथ डकोटा की गवर्नर कोरोना वायरस से संक्रमित, डोनाल्ड ट्रंप के साथ विमान में हुईं थी सवार.

अब तक देश में 261,861 लोगों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)