चंडीगढ़, 17 मार्च पंजाब में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और बुधवार को यहां कोविड-19 के 2,039 नए मरीज सामने आए, जबकि संक्रमण से 35 और लोगों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 13,320 हो गई। एक दिन पहले यह आंकड़ा 12,616 था। वहीं, 1,274 मरीजों के संक्रमण से मुक्त होने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1.84 लाख हो गई।
बुलेटिन के अनुसार नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2.03 लाख हो गई, जबकि 35 और लोगों की संक्रमण से मौत के साथ मृतक संख्या 6,172 हो गई है।
बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के सबसे ज्यादा 277 मामले जालंधर में सामने आए, जबकि लुधियाना में 233, मोहाली में 222, पटियाला में 203 और होशियारपुर में 191 मरीज मिले।
वहीं, कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को बुधवार को एहतियात के तौर पर गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उधर, एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार चंडीगढ़ में भी कोरोना वायरस के 201 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 23,592 हो गई। वहीं, बुधवार को यहां संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और कुल मृतक संख्या 359 रही। इसके साथ ही संक्रमण से स्वस्थ हुए 70 और मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।
पवनेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)