विदेश की खबरें | डिजिटल माध्यम से नहीं बल्कि ‘प्रत्यक्ष’ आयोजित होगा 2021 ऑस्कर समारोह

लास एंजिलिस, दो दिसंबर वर्ष 2021 का ऑस्कर समारोह डिजिटल माध्यम से न होकर प्रत्यक्ष रूप से आयोजित किया जाएगा।

अमेरिका के ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ के एक प्रतिनिधि और एबीसी चैनल ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | COVID-19 Vaccine Updates: ब्रिटेन ने Pfizer कोरोना वैक्सीन को दी हरी झंडी, अगले हफ्ते से शुरू होगा इस्तेमाल.

कोरोना वायरस महामारी के चलते ऑस्कर पुरस्कार समारोह के डिजिटल माध्यम से आयोजन की अटकलें लगाई जा रही थी।

प्रतिनिधि ने वैरायटी पत्रिका से कहा, “ऑस्कर का प्रत्यक्ष आयोजन होगा।”

यह भी पढ़े | न्यूजीलैंड: प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने की जलवायु परिवर्तन पर ‘प्रतीकात्मक आपातकाल’ की घोषणा.

जून में अकादमी ने घोषणा की थी कि 2021 का ऑस्कर समारोह 25 अप्रैल, 2021 को आयोजित होगा।

महामारी के कारण यह आयोजन आठ सप्ताह की देरी से किया जा रहा है।

पारंपरिक रूप से ऑस्कर समारोह, लास एंजिलिस के डॉल्बी थियेटर में आयोजित होता है। इस बार इसमें कितने लोगों को इसमें शिरकत की अनुमति मिलेगी, अभी यह स्पष्ट नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)