ताजा खबरें | 2011 की जाति आधारित जनगणना के आंकडे सामाजिक न्याय मंत्रालय को सौंपे गए

नयी दिल्ली, 16 सितंबर जाति आधारित जनगणना के लिए वर्ष 2011 में एकत्र किए गए आंकडे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय को सौंप दिए गए हैं ताकि उनका वर्गीकरण एवं उन्हें श्रेणीबद्ध किया जा सके।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | देश की खबरें | किसानों से संबंधित विधेयक बहुत ही क्रांतिकारी, कांग्रेस का विरोध गुमराह करने वाला: नड्डा.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने गांवों में और तत्कालीन आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय ने शहरों में सामाजिक-आर्थिक एवं जाति संबंधी जनगणना की थी।

राय ने बताया कि जाति संबंधी आंकडों को छोड कर इस जनगणना के शेष आंकडों को अंतिम रूप दे दिया गया था और उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय ने और आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय ने प्रकाशित किया था।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: CM योगी आदित्यनाथ ने लाभार्थियों के खाते में भेजी पेंशन के एक हजार 311 करोड़ रुपये.

उन्होंने बताया ''अब उन जाति संबंधी आंकडों को वर्गीकरण एवं उन्हें श्रेणीबद्ध करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय को सौंप दिया गया है।

मंत्री के अनुसार, भारत के महापंजीयक कार्यालय ने सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना के लिए सहयोग किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)