देश की खबरें | उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 20 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह वारदात रविवार रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर हुई। मृतक की पहचान समीर के रूप में हुई है।

समीर के पिता ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके बेटे को इलाके के जे-ब्लॉक में गोली मार दी गई है।

अधिकारी ने बताया कि समीर को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि अपराध एवं फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

पुलिस ने बताया कि सीलमपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा इसमें शामिल लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीम तैनात की गई हैं।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)